ऋषि तिवारी
पंजाब में अवैध रेत खनन पर आधारित और एक्शन थ्रिलर फिल्म जिद्दी जट्ट में रांझा विक्रम सिंह, सिंघा, सारा गुरपाल और बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और माफिया संस्कृति का तड़का देती है। रांझा विक्रम सिंह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं और उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने ‘हीरोपंती’, ‘हीरोपंती’ में मुख्य नकारात्मक भूमिका, ’25 किल्ले या रब्ब’, ‘राणा विक्रमा’, ‘फौजी कॉलिंग’ और कई अन्य सफल फिल्मों में भी काम किया है।