Home नई दिल्ली Delhi Jal Board Sewer Mohan Garden: मोहन गार्डन में सीवर की समस्या...

Delhi Jal Board Sewer Mohan Garden: मोहन गार्डन में सीवर की समस्या बनती जा रही मौत का कारण

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन में सीवर बना रहा मौत का कारण है देखा जाए आए दिन दिल्ली जल बार्ड के कर्मचारियों द्वारा हर जगह से पानी की समस्या के हर दम तत्पर रहते है ​लेकिन ​सीवर का सही से काम ना होने के कारण जिसे हर दम लेट और इलजाम लगाया जा रहा है। हर साल सीवर की सही से सफाई ना होने के कारण समस्या जस का तस बनी रहती है।

सीवर का काम न होने से दिल्ली जल बोर्ड अपना काम ना करने के लिए मजबूर
देखा जाए सीवर का पानी भरा होता है जिसे दिल्ली जबल बोर्ड अधिकारी सीवर अधिकारियों को बोलते है लेकिन सीवर अधिकारी अपने काम लेट करते है जिससे यह समस्या बनती जाती है और यह समस्या सीवर के अधिकारी के कारण मौत कारण बन जाता है जो कि आगे बढ़ा रुप ले लेता है।

गंदे पानी से बढ़ता जा रहा है मौत का खतरा
मोहन गार्डन के निवासियों के घरों के सामने ​सीवर का पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे महामारी और डेगू का खतरा बनता जा रहा है और इसके सही से सफाई ना होने पर हर साल सीवर का पानी ओवर फ्लो होता है जिससे हर साल मोहन गार्डन जैसे कई इलाकों में यह ओवर फ्लो सीवर का पानी और दिल्ली का जल बोर्ड का पानी मिक्स हो जाता है। जिससे सभी के घरों में गंदे पानी के कारण बिमारी का रुप ले लेती है।

कोई सुध नहीं लेते सीवर के अधिकारी
यहां कि आम जनता सीवर अधिकारियों पर आरोप लगा रही है कि अगर यह हर साल या शिकायत के बाद सही से सीवर को साफ—सफाई करते तो यह समस्या नहीं बनती। लेकिन मोहन गार्डन आफिस बने है सिर्फ दिखावे के लिए यहां कोई अधिकारी तक नहीं रहते है। जिससे शिकायत कि जा सके। देखा जाए तो आनलाईन 1916 नंबर भी कभी कभार काम करता है नहीं तो अधिकतर यह काम नहीं करता है। वेबसाईट पर कंपलने देखे तो बहोत से जाने के बाद भी अधिकारी इस पर कार्यवाई नहीं करते है।

Exit mobile version