ऋषि तिवारी
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया है कि अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-II टीम को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है और तब पुलिस ने एक जाल बिछाकर उसे जगतपुर पुस्ता इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, फिर भी साहस दिखाते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में कर लिया।
बता दे कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि जावेद हापुड़, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और दिल्ली में पला-बढ़ा है और वह 5वीं कक्षा तक पढ़ा है और 2013 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उसके खिलाफ दिल्ली के कई थानों सहित राजस्थान के अलवर जिले में भी संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, चोरी, हथियार अधिनियम के उल्लंघन और बलात्कार जैसे अपराध शामिल हैं।
बता दे कि दिसंबर 2024 में एक महिला ने आरोप लगाया था कि जावेद ने बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया था और इस मामले में उसका साथी अंकुश पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि जावेद लगातार फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 और शस्त्र अधिनियम के तहत नया मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।