Home नोएडा Delhi Cleanliness campaign: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में स्वच्छता के नाम पर एमसीडी...

Delhi Cleanliness campaign: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में स्वच्छता के नाम पर एमसीडी और आप पार्टी का बोलबाला

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में बसा मोहन गार्डन क्षेत्र पशुराम चौक से लेकर बुध बाजार तक स्वच्छता के नाम पर एमसीडी और आप पार्टी का बोलबाला चल रहा है। देखा जाए तो एमसीडी, एमएलए और सरकार तक आप पार्टी की है।

आपको बता दे कि आये दिन दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आम जनता कहीं भी कूड़ा फेकने के लिए मजबूर नजर आ रही है। देखा जाए तो इसका बोलबाल दिल्ली सरकार का कह सकते है। क्योंकि आप पार्टी ऑफिस के एमएलए, सुरेद्र कौसिक,बलाराज शर्मा से लेकर एमसीडी तक कंपलेन के बाद भी गाड़ियां नहीं आती है। आम जनता गाड़ी का इंतजार कर अपने घरों को बंदबू का भंडार बनाने के लिए मजबूर हो जाती है और उसके बाद कही भी फेकने के लिए मजबूर हो जाते है। जिससे आये दिन आस पडोस में लडाई का कारण भी बन जाता है।

सुरेंद्र कौशिक कैन्सलर बोलबाला
सुरेंद्र कौशिक कैन्सलर है जो कि स्वच्छता का उत्तम नगर में देख रहे इनके पास तक कंपलेन जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। बल्कि यह देखा जा सकता है कि रोड, गाड़ी और स्वच्छता के नाम पर यह बोलते नजर आ रहे है।

आये दिन कूड़े की गाड़ी खराब बताई जाती है।
पूछताछ पर बताया जाता है कि हर महिने में कम से 15 दिन कूड़े की गाड़ी खराब बताई जाती है, जिससे यह नहीं आ पाते है और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में कचरा फेकने के लिए सुविधा नहीं है जिससे आम जनता खाली पड़े प्लोटों पर कुड़ा फेकने के लिए मजबूर है।

Exit mobile version