Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारDelhi Budget 2025-26:'खीर' समारोह से हुई दिल्ली बजट सत्र की शुरुआत

Delhi Budget 2025-26:’खीर’ समारोह से हुई दिल्ली बजट सत्र की शुरुआत

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद भाजपा सरकार बजट 2025—26 पेश करेगी। सोमवार 24 मार्च 2025से बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत पहली बार है जो कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता “खीर सेरेमनी” से किया है यह पहला अवसर रहा जब दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत खीर सेरेमनी से किया गया है। देखा जाए तो संसद में जब केंद्र सरकार बजट पेश करती है, तब उससे पहले “हलवा सेरेमनी” का आयोजन होता रहा है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहा
विकसित दिल्ली के लिए सरकार ने बजट तैयार करने में जिन वर्गों का सुझाव लिया है, उन सबको पहले खीर खिलाई जाएगी और कुछ इसी तरह संसद में भी बजट सत्र शुरू होने से पहले हलवा सेरेमनी में केंद्रीय वित्त मंत्री हिस्सा लेती हैं और इस वर्ष भी जब संसद में आम बजट पेश हुआ था तो उससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी में हिस्सा लिया था। यह सेरेमनी केंद्रीय बजट की तैयारी का अंतिम चरण माना जाता है।

जाने संसद में हलवा सेरेमनी मनाने की क्या रहती वजह
संसद में हलवा सेरेमनी क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब हुई, इसके बारे में बताया जाता है कि हलवा सेरेमनी एक जश्न नहीं है, बल्कि यह महत्वपूर्ण लॉकिंग चरण की शुरुआत का प्रतीक है। इस दौरान अधिकारियों को संसद में पेश होने वाले बजट तैयार होने तक नॉर्थ ब्लॉक परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है। नॉर्थ ब्लॉक का बेसमेंट जो 1980 से बजट छपाई की प्रक्रिया का स्थल रहा है, इस गोपनीयता का केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष भी केंद्रीय बजट, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था। हलवा सेरेमनी बजट टीम के लिए औपचारिक विदाई के रूप में काम करता है, क्योंकि वह अपने काम के इस महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments