Home नई दिल्ली Delhi Ayushman Arogya Mandir : दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता आयुष्मान आरोग्य मंदिर...

Delhi Ayushman Arogya Mandir : दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दिल्ली में अब 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलने जा रहे हैं। यहां बिना आयुष्मान कार्ड वाले भी मुफ्त इलाज करा सकते है। बता दे कि तीस हजारी में सीएम रेखा गुप्ता ने आज इसका उद्घाटन किया है और साथ ही दिल्ली के अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इन केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। यह पहल दिल्ली में भाजपा सरकार के उस वादे का हिस्सा है, जिसमें राजधानी के लोगों को एक ही छत के नीचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी।

जाने कब से कब तक खुलेंगे आरोग्य मंदिर
बता दे कि इन केंद्रों के खुलने का समय कम किया है। यह सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुला रहता है, जो पहले से दो घंटे कम है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि खुलने का समय सिर्फ कुछ समय के लिए कम किया गया है। नवीनीकरण का काम पूरा होते ही इसे बढ़ा दिया जाएगा। हालांकि तीस हजारी आरोग्य मंदिर सुबह 9.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक खुला रहेगा। यहां सर्वाइकल कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और बच्चों के लिए टीकाकरण जैसी सुविधाएं मिलेंगी। केंद्र में 105 जरूरी दवाइयां भी मिलेंगी।

जाने, कहां-कहां खुलेंगे आरोग्य मंदिर
बता दे कि आज सीएम रेखा गुप्ता तीस हजारी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन ​किया और इसके अलावा दिल्ली के मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में छह केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। बाकी केंद्रों का उद्घाटन भाजपा सांसदों और अन्य नेताओं द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह विकास नगर के ओल्ड बारात घर में, पीडब्लूडी मंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा बाबर रोड पर, पर्यावरण मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा डीजीडी चौखंडी में, गृह और शिक्षा मंत्री आशीष सूद जनकपुरी में, समाज कल्याण मंत्री रविंदर सिंह (इंद्रराज) बवाना में और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी खास में उद्घाटन करेंगे।

जाने, क्या—क्या सुविधाएं है
बता दे कि इन केंद्रों पर बच्चों के टीकाकरण, ब्लड टेस्ट और मातृत्व देखभाल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं है। इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मरीजों को कुल 14 प्रकार के इनहाउस टेस्ट की सुविधा मिलेगी, वहीं 79 प्रकार के अतिरिक्त टेस्ट आउटसोर्सिंग के जरिए कराए जा सकेंगे। गर्भवती महिलाओं के इलाज और बच्चों के टीकाकरण की भी विशेष व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर एक मेडिकल ऑफिसर, एक नर्स, एक मल्टीपर्पज वर्कर और एक सफाईकर्मी की तैनाती की गई है।

Exit mobile version