Home नोएडा बेटियां बोझ नहीं अब हमारी आन,बाण,शान है : रेनू बाला शर्मा

बेटियां बोझ नहीं अब हमारी आन,बाण,शान है : रेनू बाला शर्मा

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था की जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई की अध्यक्ष, रेनू बाला शर्मा द्वारा आज जिला कंपोजिट अस्पताल, सेक्टर 39 में नवजात बच्चियों का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बेटियों के जन्मोत्सव पर बच्चियों को ऊनी गर्म कपड़े, जॉन्सन किट, माताओं को पौष्टिक आहार दलिया,बिस्किट एवं स्वच्छता रखने के लिए सैनिटर पैड आदि का वितरण किया । सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे मे चर्चा की उसका महत्व भी बताया। बेटियों को लड़कों के बराबर समझो। सीमा रावत, जिला प्रभारी का भी अहम भूमिका एवं सहयोग रहा। उन्होंने बच्चियों और महिलाओं को अपने को आत्म निर्भर रहने की बात भी कही ।

Exit mobile version