ऋषि तिवारी
बेटियों के जन्मोत्सव पर बच्चियों को ऊनी गर्म कपड़े, जॉन्सन किट, माताओं को पौष्टिक आहार दलिया,बिस्किट एवं स्वच्छता रखने के लिए सैनिटर पैड आदि का वितरण किया । सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे मे चर्चा की उसका महत्व भी बताया। बेटियों को लड़कों के बराबर समझो। सीमा रावत, जिला प्रभारी का भी अहम भूमिका एवं सहयोग रहा। उन्होंने बच्चियों और महिलाओं को अपने को आत्म निर्भर रहने की बात भी कही ।