Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाकाँग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्धनगर के दो नेताओ को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

काँग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्धनगर के दो नेताओ को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

संदिप कुमार गर्ग


नॉएडा। रविवार को जिले गौतमबुद्धनगर काँग्रेस के दो नेताओ को उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी निर्देशानुसार सगठन सृजन अभियान में अन्य जिलों में कोडिनेटर बनाया है वरिष्ठ नेता श्री अजय चौधरी को गाजियाबाद शहर कांग्रेस कमेटी का कोडिनेटर एव पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा को बागपत जिला शहर काँग्रेस कमेटी का कोडिनेटर बनाया है, उत्तर प्रदेश काँग्रेस ने अन्य अन्य जिलों में जिनको कोडिनेटर बनाया है।

उनको कल लखनऊ प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय से फोन कर जानकारी दी गई और उनको लखनऊ में सगठन सृजन कार्यशाला में आने के लिए कहा प्रदेश के जिलाअध्यक्ष और शहर अध्यक्ष और सभी अन्य जिलों एव शहर कोडिनेटरो को कार्यशाला में सगठन को मजबूत और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का वरिष्ठ नेताओं ने मंत्र दिया सभी को 100 दिनों के टाक्स के साथ अपने अपने प्रभार झेत्र में पार्टी और सगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ घर घर गाँव गाँव जनजोडों अभियान चलाने का निर्देश दिया।

जिले गौतमबुद्धनगर के दोनों को काँग्रेस नेताओ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे,काँग्रेस पार्टी की चैयरपर्सन सोनिया गाँधी, प्रतिपक्ष नेता राहुल गाँधी, सांसद प्रियंका गाँधी, राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेशाध्यक्ष अजय राय, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना,राज्यसभा सांसद उपनेता सदन प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी यूपी प्रदीप नरवाल,राष्ट्रीय सचिव हिमाचल सहप्रभारी विदित चोधरी, गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, शहर अध्यक्ष नॉएडा मुकेश यादव सहित शीर्ष नेतृव का आभार एव धन्यवादः व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments