आईएमएस में हिन्दी दिवस पर प्रतिस्पर्धा का आयोजन

37 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा में हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्रों के लिए काव्य पाठ, वाद-विवाद एवं एंकरिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता एवं उसके महत्व पर छात्रों ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं प्रतिस्पर्धा के दौरान संस्थान के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन, डीन डॉ. नीलम सक्सेना के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी मातृभाषा को गर्व के साथ प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हिन्दी सिर्फ बोलचाल की भाषा नहीं वरन हमारी पहचान, हमारा व्यवहार और हमारा अस्तित्व है। वहीं डॉ. नीलम सक्सेना ने कहा कि हिन्दी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, और हमें इसे केवल भाषा के रूप में नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक के रूप में देखना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन बत्रा के कहा कि शुक्रवार को संस्थान परिसर में हिंदी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें काव्य पाठ, वाद-विवाद, और एंकरिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और उनके विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करना था।

Contact to us