ऋषि तिवारी
727 बस से का असर देखने को मिला
बता दे कि कलेक्टर बस 727 द्वारिका मोड से जेएलएन बसों तक जाती है जिससे कई यात्रियों का सफर तय होता था जो कि अब बस कम होने से इस रुट पर कई घंटों के इंतजार पर आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखे तो यह रुट द्वारिका मोड़ से पालम होते हुए आरके पुरम से एमम्स से होते हुए जेएलएन तक जा रही थी जिसे अब एम्स, सफदरजंग हास्पिटल,साउथ एक्सटेशन, लाजपत नगर के यहां नौकरी करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जो रुट की बस कम है उस पर नई बस चलाए सरकार :आम जनता का कहना
बता दे कि आम जनता से संध्या समय न्यूज से बात पर कहा है कि सरकार कोई भी आए कही भी आए लेकिन आम जनता को देखे जिस रुट पर बसे कम हो रही है उस रुट पर अपनी जो बसे चालु किए वो तो चालु कर दिया जाए जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
बता दे कि ऐसे कई रुट है जिससे डीटीसी और कलेक्टर बस के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आम जनता का कहना है कि चुनाव मे कोई दुसरी सरकार आती है तो होता रहा है जो कि अब पहले डीटीसी थी तब कलेक्टर बस चलाया गया तो डीटीसी की कई रुट पर कई सालों तक परेशानी थी जो कि अब भाजपा सरकार आने से अब दोनों रुट तक हो रही है।