ऋषि तिवारी
पार्टी के अध्यक्ष आर.के. भारद्वाज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद ही अच्छा काम कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष पूरे होने पर उनके बाद जल्द से जल्द देश का प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बनाया जाना चाहिए, ताकि उनके अच्छे कामों का फ़ायदा न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश को मिले।
उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिस तरह से ईवीएम मशीन में राइट टू रिजेक्ट यानी नोटा का ऑप्शन है,वैसे ही मतदाताओं को राइट टू रिकॉल का भी ऑप्शन मिलना चाहिए, साथ ही वोटिंग मशीनों में प्रत्याशियों के आगे उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह होने की जगह प्रत्याशियों का फोटो होना चाहिए ताकि मतदाता उन्हें आसानी से पहचान सके, इसके अलावा दल बदल पर पूरी तरह से रोक लगे और आरक्षण नीति की जगह गरीब छात्रों को संरक्षण नीति दी जाए।
प्रेसवार्ता के दौरान ब्रिगेडियर आर.बी. शर्मा, अनिल पांडेय, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष पंडित मुन्ना कुमार शर्मा, जगत सिंह, निर्मला सहित कई अन्य प्रतिनिधि व समर्थक मौजूद रहे।