Sunday, September 14, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीसीएम रेखा गुप्ता द्वारा दिल्ली सुंदर और स्वच्छ बनाना प्राथमिकता हो रही...

सीएम रेखा गुप्ता द्वारा दिल्ली सुंदर और स्वच्छ बनाना प्राथमिकता हो रही फेल, आम जनता गंदगी के कारण घरों में कैद होने को मजबूर

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। दिल्ली में देखे तो आए दिन इस समय सीवर जाम की समस्या से आम जनता की परेशानी बन रही है जिसके कारण देखे तो पूर्व सरकार राज में दिल्ली की हवा में सुधार एयर क्वॉलिटी सर्वे में दिल्ली 25 रैंक थी जो कि इस बार देखे तो यह फिसलकर 32वें स्थान पर आई है और यहां पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर मंडल 115 में देखे तो बहोत सी जगह इससे आम जनता परेशान नजर आ रही है। जिसकी शिकायत दिल्ली जल बोर्ड से लेकर विधायक से लेकर आ​नलाईन पोर्टल पर एलजी तक कंपलेन ​की जा चुकी है जिसकी सुनवाई नहीं किया जिसमें आम जनता परेशान हो रही है क्योंकि सीवर जाम के कारण घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है। जिससे आम जनता तो महिनें से जाम को परेशान होकर खुद साफ करा रही है।

दिल्ली के मोहन गार्डन के बुध बाजार के लोग सीवर जाम से परेशान
बता दे कि बुध बाजार जैसे नियर राहुल प्रोपर्टी गली नं.1 पर जो हालात महिनों से बने हुए है वही हालात आगे चलकर यहां के आगे चलकर गली नं.1 व 2 पर भी बन सकते है। ऐसे में देखा जाए तो बहोत से जगह है जो कि हालात बने है जिनकी ​शिकायत के बाद भी भाजपा सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आम जनता परेशान हो चुके है जिससे जनता भाजपा सरकार पर लापरवाही का इलजाम लगा रही है कि हर साल सीवर साफ किया जाता है जो कि इस साल साफ नहीं किया गया है जिसके कारण यह समस्या बनी हुई जो कि पीछले सरकार में यह समस्या थी लेकिन कम थी जो कि किसी को महिनों का इतजार नहीं करना पड़ता था।

स्वच्छ भारत बनाना है तो पहले भाजपा सरकार को स्वच्छ होना होगा
बता दे कि आम जनता का कहना है ​कि सीवर की जाम नाले में गंदगी के कारण अब डेली कितने मच्छर पैदा हो रहे है ​जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है जिसके रोड़ से लेकर ​सीवर तक साफ नहीं हुए है और ना ही सरकार स्वच्छ है जो कि भाजपा सीएम रेखा गुप्ता ने बहोत बाते की थी कि दिल्ली स्वच्छ कर देगे जीसमे यह दिखाई दे रहा है जो​ कि आम जनता घर में कैद होने कों मजबूर हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments