Home नई दिल्ली BSES Delhi: पश्चिमी दिल्ली में आये दिन बिजली कटौती

BSES Delhi: पश्चिमी दिल्ली में आये दिन बिजली कटौती

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन के गांधी चौक, जैन रोड पर 2 जनवरी के लास्ट दिन से आये दिन करीब पांच घंटे से अधिक बिजली गुल रह रही है। इससे यहां के लोगों को काफी समाना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तम नगर में पिछले काफी दिनों से लोकल फॉल्ट के नाम पर बिजली विभाग द्वारा कटौती कर रहा है। इस बिजली कटौती के चलते यहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो कि सुबह, दोपहर, शाम और रात किसी भी समय बिजली कटौती हो रही है। जिसकी जानकारी बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को पुछे जाने पर सही से नहीं दी जाती है।

Exit mobile version