Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेबिसरख पुलिस द्वारा 5 शातिर आरोपी को गिरफ्तार

बिसरख पुलिस द्वारा 5 शातिर आरोपी को गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना बिसरख पुलिस के द्वारा मोबाइल,चैन स्नैचिंग/मोटर साइकिल चोरी/छीने गये मोबाइल से सिम निकाल कर उनके फोनपेय, पेटीएम आदि से पैसे निकालने वाले 5 शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से चोरी की मोटर साइकिल, मोबाइल,2 तमंचे 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस व प्रतिबन्धित नशीली दवायें बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया था। गठित टीमो के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्तगण को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दे कि इनके द्वारा द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर उसी मोटर साईकल से मोबाइल को छीन कर उनको एक मेडिकल की दुकान पर बेंचना और वहा से नशीले दवाये लेना, छीने गये मोबाइलो के सिम निकाल कर उनके फोनपेय, पेटीएम आदि के माध्यम से आनलाइन पैसे की निकासी कर लेना, आरोपी द्वारा 14 सितम्बर 2024 को राधा स्काई गार्डन चैरीकाउन्टी क्षेत्र बिसऱख में एक व्यक्ति से मोबाइल आई फोन -13 छीना गया था जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर शिकायत दर्ज है। आरोपी राधा स्काई गार्डन चैरीकाउन्टी चौकी क्षेत्र बिसरख एक महिला से चैन छीन ली गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर एक महिला से चैन छीनने के प्रयास किया गया था। दादा दादी पार्क गौर सिटी बिसरख के पास से पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल को छीना गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना बिसऱख पर​ शिकायत दर्ज है, इसके अलावा अभियुक्तगण के द्वारा दिल्ली तथा गाजियाबाद विजय नगर , कोतवाली , क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में अलग- अलग स्थानों पर चोरी तथा स्नैचिंग जैसी घटनाए की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments