Home नोएडा Bharatiya Kisan Union Manch: भाकियू मंच ने नोएडा प्राधिकरण का दस्तावे रंग...

Bharatiya Kisan Union Manch: भाकियू मंच ने नोएडा प्राधिकरण का दस्तावे रंग लौट आया

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आज गांव बरौला में हनुमान मूर्ति के पास नोएडा प्राधिकरण का दस्ता किसान की आबादी को तोड़ने के लिए वर्क सर्किल 3 के परियोजना प्रबंधक राजकमल के नेतृत्व में 6-7 जेसीबी मशीन, डंपर और भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा जिसका भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पुरजोर विरोध और किसानों की आबादी को टूटने से बचाया और नोएडा प्राधिकरण के दस्ते को बेरंग लौट आया।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण चुनाव की आदर्श आचार संहिता में भी अतिक्रमण के नाम पर किसानों के घरों को तोड़कर उजाड़ना चाहता है लेकिन भारतीय किसान यूनियन मंच इसका विरोध करता है और नोएडा प्राधिकरण अपनी किसान विरोधी नीतियों से बाज नहीं आया तो चुनाव की आदर्श आचार संहिता में भी किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान, मेरठ मंडल अध्यक्ष गजेंद्र बसोया, रिंकू यादव, विमल त्यागी ,फिरे चौहान, तरुण भाटी, सोनू चपराना अमित बसोया, डीपी चौहान, जय भगवान चौहान आदि सैकड़ो किसान मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version