संदिप कुमार गर्ग
आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामूहिक प्रयास जैसे गुणों को भी प्रोत्साहित करते हैं। इस टूर्नामेंट ने छात्रों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने के साथ-साथ नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।
वहीं आईएमएस स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी ने बताया कि मंगलवार को वॉलीबॉल मैच के सेमीफाइनल एवं फाइनल खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबला में बीसीए टीम-ए ने लॉ टीम को एवं एमबीए टीम-बी ने बीबीए टीम-ए पर क्रमशः 2-0 से बढ़त हासिल की। वहीं फाइनल मुकाबला में बीसीए टीम-ए ने बीबीए टीम-ए को 3-0 से शिकस्त देकर विनर ट्रॉफी अपने नाम किया। वॉलीबॉल मैच का पहला रनरअप बीबीए टीम-ए को घोषित किया गया। इस दो दिवसीय वॉलीबॉल मुकाबले में बेस्ट प्लेयर के लिए बीसीए टीम-ए के बादल यादव को सम्मानित किया गया।