संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यथिति के रुप मे शामिल होकर सेक्टर 12 में बजरंग रामलीला संचालिका समिति के द्वारा भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ एक दीप प्रजल्लित कर शुभारंभ किया,भईया नारद मोह की लीला से आरंभ हुई,मुख्यथिति के रूप में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा है कि सेक्टर 12 के निवासियों।का सौभाग्य है कि इतनी भव्य रामलीला उनके सेक्टर के बीच मे हो रही है।
भगवान राम के आदर्शों को पालन कर उनके।मार्ग पर चलना हमारा कर्तव्य है,प्रदेश सचिव पुरुषोतम नागर ने कहा है कि हम सबको रामलीला से प्रेणा लेनी चाईए जिससे हमें अपने जीवन मे शान्ति मिलती है,बागपत कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा ने सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुये कहा है कि रामलीला मंचन को देखने के लिए बच्चों को साथ लेकर आये जिससे बच्चों को लीला देखकर पता लगे की श्रीराम भगवान का जीवन कितनी कठनाईयों से भरा हुआ था।
लीला से हमारे युवा पीढ़ी को सिख लेनी चाइये,इस अवसर पर समिति निदेशक श्री अशोक पांडेय ने सभी नेताओं।का ह्र्दयपूर्वक आभार व्यक्त किया,कांग्रेसी नेताओं में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर,कोशाध्यक्ष संजय तनेजा,प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा,प्रदेश सचिव पुरुषोतम नागर,बागपत कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष।ललित अवाना,उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी,सपा नेता चिराग शर्मा,समिति के अध्य्क्ष कुलभूषण नागर,मुख्य संरक्षक राधाकृष्ण गर्ग,शिवलाल सिंह,कमलाकर त्रिपाधि,एसएन पांडेय,गुरुदयाल,मनोज तिवारी,बिके पाण्डेय,नितिन पांडेय,विरेन्द्र सिंह,राहुल पांडेय,सुनील सिन्हा सहित उपस्थित रहे।