Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाएवियर एजुकेशनल हब ने युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित

एवियर एजुकेशनल हब ने युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। शुक्रवार को एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज और युवा क्रांति सेना ने अपने देश का भविष्य तय करने वाले युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ मतदान करने के लिए अपील की है और इस अवसर पर नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल, मदरलैंड अस्पताल के चेयरमैन डॉ बबित कुमार, एवियर कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, और कवि एडवोकेट दीपक शंखधर ने सैकड़ों युवाओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर एनएईसी ललित ठुकराल ने कहा की इस बार हमारा जिला पूरे देश में वोटिंग पर्सेंटेज में शीर्ष पर काबिज होगा जिसमे अहम भूमिका युवाओं की होगी। यही हम सभी का लक्ष्य भी है। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा की आज देश चुनाव को पर्व के रूप में मना रहा है जिसका श्रेय हमारी युवा पीढ़ी को जाता है जिसने मतदान के लिए अपनी और अपनो की सोच बदली।

इस अवसर पर कवि दीपक शंखधर ने अपनी कविता से सभी छात्र छात्राओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और उनसे शत प्रतिशत अपने आसपास के लोगो को मतदान करवाने के लिए अपील की। मदरलैंड अस्पताल के चेयरमैन डॉ बाबित कुमार ने कहा की हम युवा देश है। हमारे देश का भविष्य ही युवा तय करते हैं। आपका एक वोट हमारे विकास की कहानी लिखेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments