संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रधान कार्यालय गांव शाहपुर गोवर्धनपुर सेक्टर 128 नोएडा पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी से कहा कि 29 अक्टूबर 2025 से नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन है जिसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश प्रदेश के अपने-अपने जिलों में सभी किसानों को जागरूक करें और भारी संख्या में नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचने का काम करें।
नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठकों में अब किसानों की समस्याओं पर चर्चा ही नहीं होती है जिसका जीता जागता उदाहरण 3 अक्टूबर को की गई नोएडा की बोर्ड बैठक है जिसमें नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए एक भी मुद्दा पास नहीं किया जिससे किसानों में भारी रोष है।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने सभी पदाधिकारी से कहा कि किसानों का भविष्य आप लोगों के हाथ में है आप किसानों के साथ जहां कहीं भी अन्याय और शोषण हो उसके खिलाफ बिना डरे हुए किसानों की समस्या की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेंगे ऐसी मुझे आप सभी पदाधिकारी से आशा और उम्मीद है और 29 अक्टूबर 2025 को नोएडा प्राधिकरण पर भारी संख्या में पहुंच कर नोएडा प्राधिकरण से पीड़ित किसानों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करें।
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि 29 अक्टूबर 2025 को नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा जिसके लिए सभी गांव में अलग-अलग टीम बनाकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और भारी संख्या में नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर अपने हक्कू की आवाज को बुलंद किया जाएगा और 81 गांव के किसान अपना हक लेकर रहेंगे।
मासिक बैठक में चिंकू यादव सुरेंद्र प्रधान सूरज प्रधान चरण सिंह प्रधान प्रमोद त्यागी मनविंदर भाटी सुनील भाटी,डीपी चौहान विक्रम यादव सोनू बजरंगी अशोक चौहान अमित बैसोया, उमंग शर्मा गजेंद्र बैसोया, अभिषेक तोमर, अलकेश बैसोया, रिंकू यादव प्रिंस भाटी सोनू खारी रोहित यादव,नवीन यादव, लोकेश चौहान, अक्षय मुख्या, सुरेंद्र, वशिष्ठ आदि पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।