Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजअभिनेत्री ईशा पाठक और मेघा रे ने खोले दिल के राज, कहा...

अभिनेत्री ईशा पाठक और मेघा रे ने खोले दिल के राज, कहा –”हर इंसान हो सकता है गुरु”

संध्या समय न्यूज संवाददाता


जिंदगी में हम कई लोगों से मिलते हैं, लेकिन असली असर उन गुरुओं का होता है, जो हमें सही राह दिखाते हैं। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर, सन नियो के कलाकार ईशा पाठक (रिश्तों से बंधी गौरी की मुख्य अभिनेत्री) और मेघा रे (दिव्या प्रेम : प्यार और रहस्य की कहानी की मुख्य अभिनेत्री) ने अपने-अपने जीवन के ऐसे ही गुरुओं और मार्गदर्शकों के बारे में खुलकर बातें कीं, जिन्होंने उन्हें निजी और पेशेवर जीवन में आगे बढ़ने में मदद की।

पर्दे पर गौरी का किरदार निभा रही ईशा पाठक मानती हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और गुरु हमें अलग-अलग रूपों में मिलते हैं। उन्होंने कहा, “गुरु वही होता है, जो हमें बेहतर इंसान बनने में मदद करे। मैंने बच्चों से लेकर बड़ों तक, निर्देशकों से लेकर अपने सह-कलाकारों तक, सभी से कुछ न कुछ सीखा है। यहां तक कि हमारे आसपास के लोग कैसे पेश आते हैं, वो भी हमें बहुत कुछ सिखाता है। अगर सीखने की चाह हो, तो पूरी दुनिया ही एक स्कूल बन जाती है। लेकिन अगर खुद ही न सीखना चाहें, तो कोई भी गुरु कुछ नहीं कर सकता। असली गुरु की खासियत होती है उनकी विनम्रता और हम पर उसका विश्वास। यह भरोसा बहुत कीमती होता है। मैं अपने हर गुरु और शिक्षक की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने में मदद की। इस गुरु पूर्णिमा पर मैं उन्हें दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं।”

दिव्या का किरदार निभा रही मेघा रे ने भी अपनी सीखने की यात्रा को खूबसूरती से बताया। उन्होंने कहा, “मेरे पहले गुरु मेरे माता-पिता हैं। उन्होंने ही मुझे चलना, खाना और फैसले लेना सिखाया। एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे निर्देशक मेरे गुरु होते हैं, जो अपनी सोच और नजरिए से मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मेरे अभिनय को बेहतर बनाते हैं। और फिर होते हैं दर्शक, जिनका प्यार और सुझाव मुझे और अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं। असली गुरु सिर्फ हमें पढ़ाते नहीं बल्कि सही राह दिखाता है, हमें सुधारते हैं और प्रोत्साहित करते हैं। इस गुरु पूर्णिमा पर मैं अपने सभी गुरुओं को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी जिंदगी को रोशनी दी।”

इन दोनों अभिनेत्रियों के दिल से निकली हुई बातें उनमें आभार और विनम्रता की भाव को बयां करती हैं। यह वही गुण हैं जो उनके पर्दे पर निभाए गए किरदारों में भी नजर आते हैं। रिश्तों से बंधी गौरी में ईशा की गौरी एक मजबूत और विनम्र महिला है, जो अनचाही शादी के बाद भी मुश्किल हालातों का सामना करती है और हिम्मत और आस्था के साथ आगे बढ़ती है। वहीं, दिव्य प्रेम : प्यार और रहस्य की कहानी में मेघा की दिव्या अपने जीवन में प्यार, राज और उतार-चढ़ाव भरी कहानियों से गुजरती है। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ हर रात 8:00 बजे और दिव्य प्रेम : प्यार और रहस्य की कहानी रात 8:30, सोमवार से रविवार सिर्फ सन नियो पर प्रसारित होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments