Home फिल्म न्यूज अभिनेत्री शिवानी गोसाईं ने अपने किरदार कामिनी के खोले कई राज़

अभिनेत्री शिवानी गोसाईं ने अपने किरदार कामिनी के खोले कई राज़

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


टेलीविजन की दुनिया में कुछ किरदार न तो पूरी तरह अच्छे होते हैं और न ही पूरी तरह बुरे। वे बीच की उन रहस्यमयी परछाइयों में बसते हैं, जो उनके किरदार को और भी दिलचस्प बना देते हैं। कुछ ऐसा ही कामिनी का किरदार है। ‘सन नियो’ के शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में अभिनेत्री शिवानी गोसाईं ने इसे बखूबी निभाया है। कामिनी रहस्यमयी स्वभाव की महिला हैं, जिसके अगले कदम का अंदाज़ा भी नहीं लग सकता। हाल ही में शिवानी गोसाईं ने अपने इस किरदार और शो में आने वाले ट्विस्ट्स को लेकर खुलकर बात की।

अपने किरदार के बारे में बताते हुए शिवानी कहती हैं, “कामिनी बाहर से सीधी-सादी और मासूम नजर आती है, लेकिन भीतर ही भीतर वह अलग ही खेल खेल रही होती है। उसके कपड़े हल्के और फीके रंगों के होते हैं, जिससे वह शांत और संयमित दिखे। लेकिन असल में, उसके किरदार में कई लेयर्स हैं। वह हालात को अपने हिसाब से मोड़ना बखूबी जानती है और हमेशा अपनी मां की चहेती बनी रहती है। वह सबसे मीठे शब्दों में बात करती है, आदर्श बेटी का रूप धारण किए रहती है, ताकि कोई भी उसकी असली मंशा को समझ न सके। हालांकि, उसकी मां पूरी तरह अंजान नहीं है। उसे पता है कि कामिनी उतनी निर्दोष नहीं जितनी दिखती है और वह हमेशा किसी न किसी साजिश में लगी रहती है।”

शिवानी आगे कहती हैं, “कामिनी की असली चाहत है कि हवेली में सिर्फ वही बचे, ताकि कोई भी उसे चुनौती न दे सके। अगर उसके बस में होता, तो वह एक-एक कर सभी को हटा देती, ताकि सारा नियंत्रण उसके हाथ में आ जाए। लेकिन वह कभी खुलकर वार नहीं करती, बल्कि हर चाल सोच-समझकर चलती है। जैसे कोई शातिर शतरंज का खिलाड़ी अपनी हर चाल को पहले से तय कर लेता है। वह हमेशा परदे के पीछे से साजिशें रचती रहती है, लेकिन कोई उस पर शक तक नहीं करता और यही बात कामिनी को सबसे खतरनाक बनाती है। उसकी मासूम मुस्कान के पीछे छिपी उसकी असली चालाकी वह किसीको पता नहीं लगने देती।”

‘रिश्तों से बंधी गौरी’ एक साहसी और नेकदिल लड़की गौरी की कहानी है, जिसकी अटूट आस्था उसे जीवन की हर कठिनाई से लड़ने की शक्ति देती है। जबरन हुई शादी के बाद वह बुंदेला परिवार की बहू बनती है और अपनी बुद्धिमानी व साहस से खुद का स्थान बनाने के लिए संघर्ष करती है। इस कहानी में ईशा पाठक, सवी ठाकुर और स्वाति शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। शो के नए मोड़ और कामिनी की साजिशों का हिस्सा बनने के लिए देखें ‘रिश्तों से बंधी गौरी’, हर रात 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर!

Exit mobile version