Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजFilm Vash : अभिनेत्री गंगा ममगाई की फ़िल्म वश २१ जुलाई को...

Film Vash : अभिनेत्री गंगा ममगाई की फ़िल्म वश २१ जुलाई को रिलीज के लिए तैयार

संध्या समय न्यूज संवाददाता


मुंबई। बॉलीवुड में हॉरर और सस्पेंस फिल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं आत्मा, बाहरी शक्ति , भूत प्रेत की कहानियों पर पहले भी कई फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला हैं अब शीर्ष भूमिका में अभिनेत्री गंगा ममगाई की फ़िल्म वश रिलीज के लिए तैयार हैं फ़िल्म का पोस्टर सोशल मीडिया में रिलीज किया गया । पोस्टर में मुख्य अभिनेत्री गंगा ममगाई के चेहरे पर भय और तनाव के साथ कई भाव दिखाई दे रहा हैं

फिल्म की कहानी रहस्य और रोमांच से भरी हैं रक्षित और आंचल एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं । लेकिन एक तीसरा व्यक्ति आंचल को हर कीमत पर अपनी दुनिया का हिस्सा बनाना चाहता है। वह कौन था? उसके इरादे क्या थे? यदि दुश्मन दिखाई दे तो रक्षित के लिए उससे लड़ना संभव है। लेकिन उसका शत्रु एक अज्ञात दुष्ट शक्ति थी जो न तो जीवित थी और न ही मृत। आँचल के जीवन की भयावह घटनाएं सामने आने लगती हैं सस्पेंस और बढ़ जाता हैं जब वह सीधे उस किताब से निकली जिसे वह पढ़ रही थी। इस अनसुलझी घटना का कारण क्या था? क्या जीतेगा रक्षित और आंचल का सच्चा प्यार; या अज्ञात के दुष्ट इरादों से कुचल दिया जाएगा?

अभिनेत्री गंगा ममगाई बताती हैं ‘फिल्म वश दर्शको को पहले सीन से अंत तक बांधकर रखेगी। एक ऐसी ताकत से लड़ाई जो न तो जीवित हैं और न ही मृत हैं फिल्म की कहानी बहुत ही अनप्रिडिक्टेबल हैं और सस्पेंस और हॉरर लोगो को सिनेमाहॉल तक लेकर आएगी।

ट्विन फ़्लेम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फ़िल्म वश में मुख्य भूमिका में गंगा ममगाई और विवेक जेटली नज़र आएँगे । अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रितुराज सिंह , कावेरी प्रियम , प्रीति कोचर विशाल सुदर्शनवार भी नजर आएंगे . फिल्म में शलमाली खोगड़े , मोहम्मद इरफ़ान यासिर देसाई , पालक मुच्छाल , पावनि पांडेय और संहिता मजूमदार के आवाज में गाने हैं फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया हैं। फिल्म की निर्मात्री गंगा ममगाई हैं और लेखन निर्देशन जगमीत सिंह समुंदरी ने किया हैं हॉरर, सस्पेंस और रोमांच से भरी फ़िल्म “वश” को जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड के द्वारा २१ जुलाई को पूरे देश भर के सिनेमागृहों में रिलीज किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments