Home क्राईम खबरे हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना दादरी पुलिस नोएडा द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि यह 27 अगस्त 2024 को वादी ने तहरीर दी कि उसके पोते के साथ अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने एवं एक व्यक्ति द्वारा फायर किया गया है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी, दौराने विवेचना अभियुक्तों द्वारा प्रशान्त उर्फ कल्लन पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम समाउद्दीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर और दर्शन पुत्र राकेश निवासी ग्राम रिठौरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम प्रकाश में आये। जिन्हें शुक्रवार को थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्त दर्शन पुत्र राकेश निवासी ग्राम रिठौरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को अभियुक्त के निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version