Home मुख्य समाचार नेशनल स्पीड स्केटिंग में आव्या ने जीता कांस्य पदक

नेशनल स्पीड स्केटिंग में आव्या ने जीता कांस्य पदक

0

सुनील चिंचोलकर


बिलासपुर,छत्तीसगढ़। कोलकाता के गोल पार्क रविंद्र सरोवर लेक में आयोजित 9वी रैंकिंग ओपन नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में एसईसी रेलवे नं 02 की कक्षा 1 की छात्रा आव्या अग्रवाल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म बरकरार रखते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। इससे पूर्व बिलासपुर में रतनपुर रोड में प्रदेश में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय स्पीड रोड स्केटिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में आव्या अग्रवाल ने 2 रजत पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज एवं परिवार का नाम रौशन किया। आव्या एस.ई.सी.रेलवे नं. 02, बिलासपुर के कक्षा 1 की छात्रा आव्या की इस सफलता का हैं। उनके परिजन फ्युजन स्केटिंग क्लब बिलासपुर के कोच ए. फ्रैंकलिन एवं शीरिन मैम को देते हैं और प्रतिभाशाली बिटिया आव्या अग्रवाल के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अंकुश और गीतांजलि अग्रवाल की बिटिया आव्या अग्रवाल साइंस कॉलेज मैदान में रोज सुबह शाम फ्यूजन स्केटिंग कल में पारंगत हो रही हैं।

Exit mobile version