Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeनोएडासरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल में एक विशेष सम्मान समारोह

सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल में एक विशेष सम्मान समारोह

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोएडा में विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों की अद्भुत शैक्षणिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में एक विशेष सम्मान समारोह एवं ‘हाई टी ‘का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्टता को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एन.के. उबेरॉय (उपाध्यक्ष – डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमिटी एवं अध्यक्ष – विद्यालय प्रबंधन समिति) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, गणमान्य अतिथिगण तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

डॉ. उबेरॉय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और शिक्षकों की भूमिका की सराहना की। साथ ही, अभिभावकों के सतत सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया।उन्होंने बताया की हमें डी.ए.वी. गान के आदर्शों , संस्कारों,चारों वेदों ,सत्याप्रकाश,दयानंद सरस्वती की प्रेम भक्ति, हंसराज जी की त्यागी शक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे हम समाज सुधार, शिक्षा और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हो सके ।

कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्रों और स्मृति चिह्नों से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत उपस्थित सभी अतिथियों के लिए हाई टी का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मीय संवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि विद्यालय-शिक्षक-अभिभावक त्रैतीय समन्वय का एक सफल उदाहरण भी सिद्ध हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments