Tuesday, September 16, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेसाइबर ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

साइबर ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से साथ साइबर ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश गिरफ्तार किया है जिसके पास से साइबर ठगी करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन, डिजीटल पैमेंट क्यू आर कोड, लैपटॉप व बायो मैट्रिक मशीन आदि सामान बरामद किए गए है।

थाना बिसरख पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि अभियुक्त अमित पुत्र ओमप्रकाश साइबर कैफे की आड में एचडीएफसी फाइनेंस बैक के पॉलिसी धारको का डाटा ऑनलाइन डाउनलोड करके उनके पॉलिसी नम्बर के सामने अंकित फोन नंबरो पर की-पैड वाले मोबाइल फोन में सिम बदल-बदलकर फोन करके उनसे अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण (रिन्यूअल)/बंद कराने के लिए फोन करता है और उनके साथ धोखाधडी करके अपने बैक खातो में फोन-पे द्वारा पैसा ट्रांसफर कराकर अवैध लाभ कमाता है। इसके पास एसएमसी कम्पनी का कोई रजिस्ट्रेशन व फ्रेन्चाइजी नही है।

थाना बिसरख पुलिस द्वारा लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से साथ साइबर ठगी करने वाला एक शातिर अभियुक्त अमित पुत्र ओमप्रकाश शर्मा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी एचडीएफसी फाइनेंस कम्पनी के पॉलिसी होल्डरो का डाटा, मोबाइल फोन, नोटबुक, बिलबुक, फोन-पे क्यूआर कोड, फोन-पे कार्ड स्वाइप मशीन, बायोमेट्रिम मशीन, एक स्टाम्प मोहर (दीप साइबर कैफे), स्टेशनरी, पेन ड्राइव, अभियुक्त के अलग-अलग पतो के पैनकार्ड व आधार कार्ड, इण्डियन इनकम टैक्स रिटर्न एकनोलेजमेंट फार्म, जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एग्रीमेन्ट सैल लेटर, शपथ पत्र की छायाप्रति, अभियुक्त द्वारा अपने लैपटॉप में ऑनलाइन एडिट कर तैयार किये चैक व आईडी कार्ड एवं विभिन्न लोगो के आधार कार्ड बरामद किये गये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments