संदिप कुमार गर्ग
इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर ने कहा की यह जाति की गोलबंदी की राजनीति का परिणाम है सामूहिक रूप से महादलित के घरो को फूक दिया जाता है चंद लोग जाति की राजनीति सत्ता पर काबिज होते हैं। इस मोकै पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत ने कहा की भारतीय सोशलिस्ट मंच कारवाई की मांग करता है प्रशासन में बैठे हुए लोगों की निष्क्रियता की जबाब देही तय हो जिनके धर जलाएं गए हैं उनको सरकारी आवास बनाकर पुनःस्थापित किया जाएं ताकि इस प्रकार ना घट सके।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा की लोग सत्ता के मद में चूर है लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर मानव जाति को कलंकित करते हैं भारतीय सोशलिस्ट मंच मांग करता है दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो इस मौके पर मौ यामीन मौहसिन सैफी, नरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र सिंह अवाना, चरण सिंह राजपूत, देवेन्द्र गुर्जर, सन्नी गुर्जर राजेन्द्र यादव, बबलू, अरविन्द चौहान मंगल यादव, रमाकांत सिंह, नसीम ,सफील आदि साथी उपस्थित रहे।