Home बिहार/झारखंड न्यूज massive fire: सुपौल में लगी भीषण आग, सात घर जले

massive fire: सुपौल में लगी भीषण आग, सात घर जले

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


सुपौल। थाना क्षेत्र के गढ़िया वॉर्ड नंबर 2 में शुक्रवार की देर रात आग लगने से सात घर जल कर राख हो गए। इस घटना में दो दर्जन मवेशी समेत बाइक, पंपसेट, साइकिल समेत लाखों रुपये के सामान जल गए। ग्रामीणों व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों के द्वारा एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस घटना में भुमेश्वर साह का घर सहित एक मोटर साइकिल, तीन साइकिल, एक पंपसेट जला। परमेश्वर साह का घर सहित एक गाय, दो बछ़डा, दो बकरी और एक साइकिल जलने की जानकारी मिली। घटना की अधिकारी को पीड़ितों द्वारा दे दी गई है। शनिवार की सुबह पहुंचे हल्का कर्मचारी द्वारा आग लगने के कारण हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

बिरेंद्र साह की दो बकरी, एक साइकिल, एक पंपसेट और अनाज, ललन साह का घर सहित पांच बकरी, एक भैंस, एक साइकिल व अनाज, विनोद साह का घर सहित किराना दुकान, तीन बकरी, एक साइकिल, एक मोटर, राकेश साह का घर सहित तीन बकरी, एक साइकिल, एक मोटर व एक भैंस एवं प्रकाश साह का घर सहित तीन बकरी, एक साइकिल और एक बाछी झुलस गई।

Exit mobile version