Tuesday, July 22, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली के यशोभूमि फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा

दिल्ली के यशोभूमि फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। द्वारका में यशोभूमि फ्लाईओवर के मंगलवार देर रात करीब 12:20 बजे पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों में आग लग गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है। दमकल विभाग को हादसे की सूचना मिलने के बाद उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

बता दे कि दमकल कर्मियों ने बताया कि दोनों गाड़ियां जल रही थीं। राहत कार्य के दौरान इको वैन से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ है दूसरी गाड़ी में सवार ड्राइवर और अन्य लोग समय रहते वाहन से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बचाई गई और हादसे में मारे गए व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। आग लगने के कारण और दुर्घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

बता दे कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर के बाद गाड़ियों में आग क्यों लगी, दोनों कारें तेज स्पीड में रही होंगी और ईधन के रिसाव के कारण आग भड़की गई जिसके कारण घटना की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments