Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडानोएडा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

नोएडा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। भक्ति, भाव और उत्साह से सम्पन्न हुआ 21वां श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह श्री हनुमान सेवा मित्र मंडल (रजि.) द्वारा आयोजित इक्कीसवां श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम दिनांक 13/04/25 को वेडिंग क्राउन, सेक्टर 74, नोएडा में अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई। तत्पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु, संजय मित्तल, गौरव दत्त, एवं सुमित जी ने अपनी सुमधुर एवं भक्तिमयी प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी संगीतमयी प्रस्तुति से पूरा वातावरण “जय श्री राम” और “बजरंग बली की जय” के जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक शंकर अनुरागी जी ने किया, जिनकी ओजपूर्ण वाणी और समर्पण ने सभा को एक सूत्र में बाँधे रखा। इस आयोजन में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा जी एवं अनिल सिंह ने भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर संस्थापक श्री अमित गुप्ता जी के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति डी पी गोयल, महेश बाबू गुप्ता, एस एन गोयल, विजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नीरज शर्मा व मुकुल बाजपाई एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। भक्तों के लिए विशेष प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। श्री हनुमान सेवा मित्र मंडल (रजि.) आगामी वर्षों में भी इसी श्रद्धा एवं समर्पण से कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, यह संकल्प सभी सदस्यों ने लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments