Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडायुवा शक्ति द्वारा "आयुष्मान हेल्थ कनेक्ट" अभियान के अंतर्गत 70+ नागरिकों का...

युवा शक्ति द्वारा “आयुष्मान हेल्थ कनेक्ट” अभियान के अंतर्गत 70+ नागरिकों का पंजीकरण

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। गैलेक्सी वेगा सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित “आयुष्मान हेल्थ कैंप” के माध्यम से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) से जोड़ा गया। इस अभियान का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाना था। कार्यक्रम के संयोजक रोहन गुप्ता ने इस दिशा में विशेष योजना तैयार कर जरूरतमंदों को सरकारी योजना से जोड़ने की पहल की।

वाई एस एस फाउंडेशन से युवा शक्ति के सदस्यों — सचिन गुप्ता, दुर्गा प्रसाद दुबे, नाव्या कांत, देवांशी कानोड़िया एवं आस्तिक शुक्ला — ने जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक नागरिकों को योजना से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। सोसायटी की ओर से रोहन गुप्ता, नीरज कुमार एवं मणिकांत सिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस पहल के माध्यम से न केवल वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिली, बल्कि समाज में जागरूकता और सहभागिता की मिसाल भी कायम हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments