Thursday, September 18, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेनोएडा में टप्पेबाजी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में टप्पेबाजी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा टप्पेबाजी करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से घटना में प्रयुक्त कार, टप्पेबाजी की घटना से संबंधित एक मोबाइल फोन, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक प्रदार्थ, लकडी का टुकडा व 02 चाकू बरामद किया गया है।

बता दे कि रविवार को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना क्षेत्र के जयपुरिया चौराहे से छोटा डी पार्क के पास से टप्पेबाजी करने वाले 04 अभियुक्तों 1.शेरू 2.जहीर 3.गुल हसन व 4.रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार रजि0 नं0 डीएल3सीबीब्यू-4185, टप्पेबाजी की घटना से संबंधित मोबाइल फोन वनप्लस, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक प्रदार्थ व लकडी का टुकडा व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है।

आरोपी शेरू, जहीर,गुल हसन व रियाजुद्दीन शातिर किस्म के अपराधी है, जो लोगो को अपनी कार में सवारी के रूप में बैठाकर अपने पास मौजूद छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक प्रदार्थ व लकडी के टुकडे से आग जलाकर लोगो को भम्रित करते हुए उनसे टप्पेबाजी की घटना कारित करते है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम राह चलते लोगों को इस सोडियम व लकड़ी के टुकड़े की मदद से आग जलाकर जादू दिखाकर भ्रमित करते हैं और सेंट्रो गाड़ी में बैठकर टप्पेबाजी की घटना कारित करते है। बरामद मोबाइल फोन भी एक अनजान व्यक्ति से कार में बैठाकर टप्पेबाजी करने की घटना से संबंधित है, जो अभियुक्त गुल हसन से बरामद हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments