Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेपोस्टमार्टम हाउस पर अश्लील वीडियों प्रसारित होने पर 3 गिरफ्तार, लखनऊ पहुंचा...

पोस्टमार्टम हाउस पर अश्लील वीडियों प्रसारित होने पर 3 गिरफ्तार, लखनऊ पहुंचा मामला

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमार्टम हाउस पर अश्लील वीडियों प्रसारित होने के प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमओ कार्यालय और इस मामले के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई, इस मामले में एक के बाद एक लगातार 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीनों को कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है। यह मामला काफी शर्मिंदगी भरा है। मामला हाइलाइट होने की वजह से लखनऊ तक आवाज पहुंच गई है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी जवाब मांगा गया है। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस काफी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है।

नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक भानु प्रताप, शेर सिंह और परवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। भानु प्रताप की उम्र 29 साल है और वह मूल रूप से एटा का रहने वाला है। वह नोएडा के सेक्टर-94 में पोस्टमार्टम हाउस के पास रहता है। शेर सिंह की उम्र 39 साल है। वह भी पोस्टमार्टम हाउस के पास रहता है और मूल रूप से जिला अमरोहा का रहने वाला है। तीसरे आरोपी की उम्र 30 साल है। वह जेवर का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल सेक्टर-126 रायपुर में रहता है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा-296 बीएनएस, 67 और 67A IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

करीब 6 मिनट 17 सेकंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो गुरुवार (22 अगस्त) की सुबह करीब 9:00 बजे से वायरल होना शुरू हुई। इस वीडियो को अभी तक 100 से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में एक महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति इसकी वीडियो बना लेता है। शारीरिक संबंध बनाने वाला व्यक्ति महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई देता है। वीडियो को वायरल करते वक्त लिखा जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस में सफाई का काम करता है, जबकि महिला बाहर से बुलाई गई थी। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास लाशें बिछी हुई हैं। उसके बावजूद भी इस तरीके की हरकतें वहां पर हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments