Home क्राईम खबरे घर में घुसकर चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

घर में घुसकर चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

0

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर 39 नोएडा में थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर तरीके से घरों में प्रवेश करते थे, फिर मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर भाग जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस ने मंगलवार को गोदरेज कम्पनी के सामने से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अरुण, अंकित और राकेश के रूप में हुई है। तीनों आरोपी सेक्टर 45 सदरपुर नोएडा में रहते हैं। इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि दिन के उजाले और रात के अंधेरे में भी घरों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी करते हैं। इसके बाद चोरी के मोबाइल फोन राहगीरों को बेच देते थे। आरोपियों ने पूछताछ करने पर चोरी की कई वारदातों को करना स्वीकार किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version