Home क्राईम खबरे यूट्यूब पर धन कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

यूट्यूब पर धन कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

0

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा पीडित को व्हाट्सअप पर जोड़कर यू ट्यूब पर लाइक कर धन कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 02 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार किया है। बता दे कि मंगलवार को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 2 साइबर अपराधियों को सेक्टर -35 नोएडा से गिरफ्तार है।

वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 19-09-2023 को थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से वादी से संपर्क किया गया और वादी को व्हाट्सअप पर जोड़कर यू ट्यूब पर लाइक कर धन कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की धोखाधड़ी/ठगी की गयी। जिसके संबंध में थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में पाया गया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त-के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि ट्रांसफर हुई है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा स्वयं के व अपने साथी के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि अपने खाते से ट्रांसफर की गई है। अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी की धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाला गया है। अभियोग में साक्ष्य के आधार पर धारा 120बी आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तगण को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। अभियोग में वादी मुकदमा को 02 लाख 65 हजार रुपये वापस कराये जा चुके हैं।

Exit mobile version