Home क्राईम खबरे दिल्ली में 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हड़कंप

दिल्ली में 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हड़कंप

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया जिससे इस घटना के कारण यहां के ​इलाके में हड़कंप मच गया। जिस पर पुलिस अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कर इंकवारी सुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें 11 मार्च रात करीब 11:01 बजे चाकू मारकर हत्या करने की सूचना मिले थी। पुलिस ने बताया कि करावल नगर के शिव विहार इलाके के गली नंबर 8 में 18 वर्ष के अंशुल नाम के एक युवक को कुछ लोगों द्वारा चाकू मार दिया गया। घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने अंशुल को मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक के शव को गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। घटना का जांच करने के लिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। बता दें कि अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा एएटीएस नारकोटिक्स स्क्वाड और करावल नगर थाना पुलिस को सौंपा गया है और कई टीमों का गठन किया गया है।

Exit mobile version