Monday, July 21, 2025
spot_img
Homeनोएडाडॉ ऐबीएल श्रीवास्तव की स्मृति में खोला गया 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र

डॉ ऐबीएल श्रीवास्तव की स्मृति में खोला गया 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। नवरत्न फाउंडेशन्स और सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम निठारी के नए कम्युनिटी सेंटर में अपना 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए प्रारंभ किया अपना 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र। यह केंद्र प्रसिद्ध सांख्यिकीविद एवं यूनेस्को इत्यादि से अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद डॉ ऐबीएल श्रीवास्तव की स्मृति में खोला गया जिसका उद्घाटन डॉ. आशा श्रीवास्तव, एसएससी ए के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और स्मिता धर्मराज ने किया।

इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा एक ही ध्येय है कि ऐसे वर्ग के बच्चों को विधिवत शिक्षा मिले ताकि सभी बच्चों को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा निर्विवाद मिलती रहे| केंद्र में प्रातः और सायंकालीन शिफ्ट में निठारी और उसके निकटतम ग्रामीण इलाकों के के छात्रों को और अन्य क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को पढ़ाया जायेगा

इस अवसर पर आशा आनंद बालिका छात्रवृत्ति के तहत विलक्षण प्रतिभाशाली पठन-पाठन में तीव्र प्रत्येक छह चयनित बालिकाओं को 21000 छात्रवृति की धनराशि दी गई। इस अवसर पर पी के गुप्ता, देवेंद्र कुमार, नरेंद्र कुचल, विमलेश शर्मा, दिनेश भारद्वाज, संजय सिन्हा, अंशुमाली सिन्हा, अमित द्विवेदी, अजय मिश्रा, पद्मिनी कुमार, कँवल कोहली, बलबीर सिंह भाटी, प्रदीप सक्सेना, नीरज भटनागर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments