संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। गुरुवार को सरस मेले के 14वें दिन भी लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की। 21 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक के आयोजन में केंद्र शासित प्रदेशों सहित देशभर के 31 राज्यों से महिला उद्यमी अपनी हस्तकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उक्त मेले में जहां एक ओर हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम के उत्पाद धूम मचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश के पहाड़ी एवं पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पाद भी लोगों को खासे भा रहे हैं। गुरुवार को सरस मेले के 14वें दिन भी लोगों की खासी भीड़ रही तथा जमकर खरीदारी भी की। सरस मेले में सभी राज्यों के हस्तनिर्मित उत्पादों की दिनोंदिन बंपर सेल हो रही है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के समर्थन से आयोजित सरस आजीविका मेला-2025 का आयोजन सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में किया जा रहा है। प्रत्येक दृष्टि से मेले के सुसफल आयोजन की कमान संभाले हुए एनआईआरडीपीआर सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया ने बताया कि सरस मेले में अंतिम चार दिनों 07 मार्च से 10 मार्च 2025 तक विभिन्न उत्पादों पर 10 से 20 प्रतिशत तक छूट की व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ सभी खराददार अंतिम चार दिनों में उठा सकते हैं।
लखपति दीदी की संज्ञा मिलने के संबंध में आसाम की मां लक्ष्मी एसएचजी, जम्मू-कश्मीर की रादिफा एसएचजी, तेलंगाना की जनप्रिय एसएचजी तथा कर्नाटक की सौम्या महिला स्वयं संघ की दीदियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सभी ने बताया कि केंद्र सरकार से समूह को चलाने में निरंतर सहयोग मिलता रहा, जिसके परिणामस्वरूप आज उनके समूह से करीब भारी संख्या में महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्हें रोजगार मिल रहा है। सरस आजीविका मेला वास्तव में स्वाद, हस्तकला और संस्कृति का महासंगम बना है। जहां पूरे भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश के जेकेट्स तथा साड़ी-सूट की भी जमकर खरीदारी हुई।
सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला-2025 में दिनोंदिन खरीदारों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। गुरुवार को जहां एक ओर मेले के 14वें दिन लोगों ने खसकर महिलाओं एवं युवतियों ने मेले में जमकर खरीदारी की। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के समर्थन से आयोजित इस मेले में ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है। मेले में गुरुवार को जमकर खरीदारी हुई। इंडिया फूडकोर्ट में भी लोगों की खासी चहल-पहल रही। इसके साथ ही चोखी हवेली में भी लोग स्वादिष्ट थाली का स्वाद चख रहे हैं। गुरुवार को सरस मेले के 14वें दिन यहां न सिर्फ खासी भीड़ रही, बल्कि लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। मनोरंजन के क्षेत्र में भी सरस मेला खासी ख्याति अर्जित कर रहा है। 14वें दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दर्पण फाउंडेशन के कलाकारों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांधा। वहीं आसाम के प्रीति सिन्हा ग्रुप के कलाकारों ने भिउ डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी।