Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेजमीन फर्जीवाड़े में 10 हजार का ईनामी किया गिरफ्तार

जमीन फर्जीवाड़े में 10 हजार का ईनामी किया गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 ग्रेटर नोएडा कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी ने जिस जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया था, उसे 1960 के करीब ही उसके पूर्वज किसान मिल को दे चुके थे। आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े मामले में जमालपुर गांव निवासी सुखपाल सिंह पुत्र काले सिंह को ​गिरफ्तार किया है। आरोपी ने धोखाधडी करके पीड़ित को 1140 वर्ग मीटर जमीन में से 285 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा तैयार कराकर उसे बेच दिया। जमीन पर पीड़ित कब्जा लेने पहुंचा तो उसे खुद के साथ हुए फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। दनकौर के खेरली हाफिजपुर गांव निवासी रविंद्र को जमालपुर गांव में एक जमीन दिखाई दिखाई गई थी। जिससे आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम बताया था। सुखपाल ने 285 वर्ग जमीन का 12 लाख रुपये लेकर फर्जी बैनामा करा दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments