Home नोएडा युवा शक्ति वाई एस एस फाउंडेशन ने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक...

युवा शक्ति वाई एस एस फाउंडेशन ने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया

0

संदिप कुमार गर्ग


आज वाई एस एस फाउंडेशन ने टीम लोटस पनाश के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वृद्ध जनों ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया। इस कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में आसानी हो सकेगी।

इस अवसर पर वाई एस एस फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ टीम लोटस पनाश के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और समाज के हर वर्ग को इन योजनाओं का लाभ दिलाना था।

युवा शक्ति वाई एस एस फाउंडेशन और देवेंद्र के नेतृत्व मे टीम लोटस पनाश का यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा। दोनों संगठन मिलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जन सहयोग के लिए काम करते रहेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके

Exit mobile version