Monday, November 17, 2025
spot_img
Homeनोएडायथार्थ हॉस्पिटल ने दिया एक्टिव लाइफस्टाइल का मंत्र

यथार्थ हॉस्पिटल ने दिया एक्टिव लाइफस्टाइल का मंत्र

ऋषी तिवारी


वर्ल्ड डायबिटीज डे 2025 के मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा की ओर से एक विशेष हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-78 स्थित वेद वन पार्क में हुआ, जिसमें आसपास की सोसायटियों से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नोएडा एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री राजकुमार चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. पल्लव मिश्रा ने दी जानकारी

कार्यक्रम की शुरुआत हेल्थ टॉक से हुई। यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. पल्लव मिश्रा ने डायबिटीज के कारण, लक्षण, जांच और बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित हेल्थ चेकअप और समय पर निगरानी से डायबिटीज से जुड़ी कई जटिलताओं को रोका जा सकता है। डॉ. मिश्रा ने प्रतिभागियों को आसान और व्यावहारिक तरीके बताते हुए कहा कि सही भोजन, दवाओं का समय पर सेवन और सक्रिय दिनचर्या ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में बेहद प्रभावी हैं।

डॉ. सुनील त्यागी ने योग सत्र का किया संचालन

इसके बाद यथार्थ हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुनील त्यागी ने योग सत्र का संचालन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को ऐसे सरल योगासन और श्वास अभ्यास सिखाए जो डायबिटीज मैनेजमेंट में सीधा लाभ पहुंचाते हैं। उनका कहना था कि सक्रिय जीवनशैली न केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित रखती है बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यथार्थ हॉस्पिटल ने भविष्य में भी ऐसे जन-जागरूकता अभियान जारी रखने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments