संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। आज सेक्टर 23 के कम्युनिटी सेंटर में वाओ क्लब की महिलाओ ने तीज उतस्व बहुत धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत शिव स्तुति से हुई l तत्पश्चात नृत्य और गायन का बहुत सुन्दर प्रस्तुतिया दीं गयी l. तीज त्यांहार को मनाने की परम्परा तथा इसके मनाने के कारण पर भी चर्चा हुई l रंगबिरगे परिधान पहने, हाथों में चूड़ी, सोलह श्रृंगार करके महिलाओं ने इस पावन अवसर में भाग लिया l हंसी मज़ाक़ के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए