Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीक्या मेयर डॉ. शैली ओबरॉय मोहन गार्डन सीवर पर कार्यवाई कर आम...

क्या मेयर डॉ. शैली ओबरॉय मोहन गार्डन सीवर पर कार्यवाई कर आम जनता को न्याय दिला पायेगी?

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सोमवार को निगम आयुक्त अश्वनी कुमार के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक कर तो दी है क्या इस पर ध्यान दे पायेगी क्योंकि देखा जाए तो मोहन गार्डन आफिस में सीवर लाइन पर अधिकारियों का धांधली चल रहा है जिस पर कई दिनों से कंपलेन के बाद भी सीवर का काम नहीं हो पात ना उसकी जानकारी देते है अधिकारी। बल्कि कहते यहां से मेयर तक कंपलेन करना कर दे जिसें हमें क्या करना वो हम देख लेगे।

बता दे कि मोहन गार्डन के ​आये दिन मोहन गार्डन बुध बाजार, पशुराम चौक, गुरुद्वारा रोड और मोहन गार्ड के कई इलाकों में सीवर ब्लॉक की समस्या बनी हुई है जहां स्वच्छता नहीं देख पा रही है देखा जाए तो अधिकारी ध्यान नहीं देते है ​सीवर लाईन की कितनी समस्या है जो मोहन गार्डन में आये दिन आ रहा है और पहचान पर ही काम हो रहे है शिकायतों पर नहीं अगर कोई पत्रकार या रिपोर्टर इसकी जानकारी मांगने जाता है तब भी उससे सही से बात नहीं कि जाती है बल्कि धमकी दिया जाता है जिस विधायक, अधिकारी, मेयर किसे भी शिकायत कर सकते है हमें जो करना हम करेंगे वह नहीं।

क्या दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय मोहन गार्डन के स्वच्छता पर ध्यान दे पायेगी क्योंकि देखा जा रहा है कि आप पार्टी की मेयर व निगम आयुक्त को अपने क्षेत्र की समस्याओं वे मुद्दों के बारे में बैठक की और जानकारी दी है। इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जोन में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। जिसमें मोहन गार्डन आफिस जैसे कई ऐसे आफिस है जहां यह कार्यवाई करती है तो उस पर काम सही से हो जाएंगा क्योंकि देखा जाता है कि इनके अधिकारी सिर्फ धांधली करते आये है। जहां इनके कुछ काम होते या इनके पहचान वाले होते उन्हीं काम करते है नहीं तो इसे ध्यान ना देकर झोड देते है।

मोहन गार्डन में यह देख यहां कि आम जनता की मांग है कि यहां के आफिस पर कार्यवाही हों यहां के अधिकारियों पर ध्यान दिया जाए जो कि आएं दिन काम करते नहीं है और कोई कुछ बोल देता है उसका काम उसी समय अधुरा झोड जाते और आफिस में कंपलेन करने जाते है तो वहां के अधिकारी सही से बात करते नहीं बल्कि उन्हें धमकाते है। बता दे कि ऐसे बहोत से कारण जिससे ​ मोहन गार्डन सीवर आफिस से लोग परेशान है और वह चाहते यहां के स्वच्छता पर ध्यान देते हुए दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय और निगम आयुक्त इस पर कार्यवाई करें। जिससे यहां की जनता को न्याय मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments