Wednesday, August 27, 2025
spot_img
Homeनोएडाअंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वावधान में 31 को नोएडा में होगा विराट...

अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वावधान में 31 को नोएडा में होगा विराट वैश्य महासम्मेलन

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त को एक विराट वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। सम्मेलन शाम 4 बजे वेडिंग क्राउन सम्राट हॉल नियर सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा में होगा। महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज की एकता एवं जागरूकता पर चर्चा, राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा होगी।

इसके अलावा वैश्य समाज के लड़के लड़कियों के विवाह देरी से होना, वैश्य समाज में पंच परमेश्वर पंचायत के सर्वे सर्वा होना जो कोर्ट या न्यायालय में केस चलते हैं उन्हें कोर्ट से बाहर निपटना, वैश्य समाज व्यापारी टास्क फोर्स का गठन करना, वैश्य समाज के सभी आईटीआर भरने वालों को फ्री मेडिकल सेवा, वैश्य परिवार के जिनके स्कूल कॉलेज चल रहे हैं उनके द्वारा अपने वैश्य समाज परिवार के जो पैसे की कमी के कारण नहीं पढ़ पा रहे हैं उन बच्चों को स्कूल कॉलेज कोचिंग में फ्री या कम फीस में सुविधा, विवाह से पहले वेडिंग शूट बंद कराना, किसी की तेरहवीं पर फालतू का दिखावा बंद करना, विवाह होने के बाद वर वधु जब तलाक लेते हैं तो वधु पक्ष वर पक्ष पर गलत इल्जाम से जो रुपयों प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगते हैं उस पर रोक लगाना जैसे मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि विराट वैश्य महासम्मेलन में मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दर्जा राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, मेयर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद रूचि वीरा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डा. नीरज वोरा, विधायक अमित अग्रवाल, श्रीमति मुक्ता राजा, प्रशांत सिंघल, महापौर अलीगढ़, मयंक गोयल जिलाध्यक्ष भाजपा, नितिन गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री व मनोज गुप्ता निर्वतमान महानगर अध्यक्ष भाजपा समेत देश भर की सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक संस्थाओं के वरिष्ठ वैश्य नेतागण शामिल होंगे।

प्रैस वार्ता में संगठन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सुधीर पौरवाल, प्रदीप अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, सत्य नारायण गोयल, अमित पौरवाल, बलराज गोयल, अरविन्द गुप्ता, संदीप गर्ग, सचिन गुप्ता व नवीन गर्ग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments