Home क्राईम खबरे TWO MURDER IN DELHI : दो दोस्तों बने जानी दूसमन एक-दूसरे पर...

TWO MURDER IN DELHI : दो दोस्तों बने जानी दूसमन एक-दूसरे पर किए वार, मौत

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाने इलाके में रविवार करीब 10 से 11 बजे रात को दो दोस्तों की एक झगड़े में एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस लड़ाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई है।

रविवार रात दोनों दोस्तों के बीच किसा बात को लेकर हुई बहस
बता दे कि रविवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच दोनों दोस्त तिलक नगर थाने की पार्क में बैठे हुए थे और इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो कि इतनी बढ़ गई कि हाथापाई में बदल गई। जिसमें हाथापाई के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस लड़ाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय में भर्ती कराया गया और सूचना पर पुलिस अस्पताल में पहुंची. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों घायलों को भर्ती तो किया गया, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर थी कि देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आरिफ और संदीप के रूप में हुई है। जो ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे और एक ही गली में अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे।

बता दे कि डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर पूछताछ भी की है, जिससे झगड़े की असली वजह का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही पड़ोसियों व प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर उन दोनों पुराने दोस्तों के बीच ऐसा क्या विवाद हुआ कि आपसी विवाद जानलेवा झगड़े में बदल गया।

Exit mobile version