Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेअसलहा व कारतूस खरीदकर सक्रिय बदमाशों को बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

असलहा व कारतूस खरीदकर सक्रिय बदमाशों को बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

ऋषि तिवारी


नोएडा। अवैध शस्त्र व कारतूस खरीद कर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को भारी मुनाफे में बेचने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को शनिवार को थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र मय मैगजीन व कारतूस तथा एक गाड़ी बरामद की गई है।

इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर मय 12 मैगजीन व 215 जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया गाड़ी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो मेरठ जनपद से शस्त्र व कारतूस खरीद कर लाते है और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मुनाफा कमाकर बेच देते है।

पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय साद मियां खान ने बताया कि शनिवार को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने लोकल इन्टेलिजेंस व मुखबिर की सूचना पर घरबरा अन्डरपास के पास से एनसीआर क्षेत्र में अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाश ऋषभ त्यागी पुत्र स्व. विनोद त्यागी तथा गौरव ठाकुर पुत्र देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त ऋषभ की अपने गांव मे पुरानी रंजीश भी चल रही है जिस कारण अभियुक्त अपने पास भी अस्लाह व कारतूस रखता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को अवैध रूप से हथियार बेचने के कारोबार में काफी दिनों से संलिप्त हैं। उनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments