Tuesday, July 22, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेग्रेटर नोएडा में चोरी छुपे पटाखे बेचने वाले दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में चोरी छुपे पटाखे बेचने वाले दो गिरफ्तार

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखों को व्यापार करने वाले दो अपराधियों को रविवार को पकड़ा है। जिनकी पहचान अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार और बिजेन्द्र सिंह पुत्र कालूराम के तौर पर हुई है। इसमें सुरेन्द्र कुमार की उम्र 31 साल है और बिजेन्द्र की उम्र 51 साल की है। दोनों कृष्णा कुंज कोलोनी बिसरख रोड छपरौला थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने शातिरों के पास से 3 बोरे अवैध पटाखें बरामद किए हैं। पूरी तलाशी में पुलिस को अभियुक्तगणों के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में और एक गत्ते के कार्टन में 02 पैकेट जोकर ब्रांड कलर कोटि अनार, 05 पैकेट क्लासिक बम्ब, 05 बंडल कुल 50 पैकेट मेगा बुलट बम्ब, 29 पैकेट हीना कलर स्पार्कल 02 पैकेट स्वीट 16 स्काई शॉटस मल्टी कलर, 42 पैकेट गोल्डन कोहिनूर बुलट बम्ब, 07 पैकेट गोल्डन कोहिनूर कलर स्पार्कल, 09 पैकेट चिदम्बरम कैनन बुलट बम्ब, 05 पैकेट दीपावली टू इन वन अनार और 02 प्लास्टिक के कट्टो में 03 बंडल मुर्गा छाप इलैक्ट्रिक क्रेकर बम्ब, 09 पैकेट क्लासिक बम्ब, 08 पैकेट चकरी, 10 बंडल (50 पैकेट) रॉकेट बम्ब, 25 पैकेट कोहिनूर गोल्डन कलर फूलझडी छोटी, 04 पैकेट पोस्त, 05 पैकेट अनार, 05 पैकेट ब्रांड चकवर, 07 पैकेट कोहिनूर गोल्डन फूलझडी बडी, 04 पैकेट गिफ्ट पैक फ्लॉवर पोर्ट अनार, 07 पैकेट ल्यूनिक रॉकेट, 04 पैकेट पोप कोप मिकी माऊस बरामद हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments