Thursday, September 11, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस लॉ कॉलेज में ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता का आयोजन

आईएमएस लॉ कॉलेज में ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आईएमएस मूट कोर्ट सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित प्रतिस्पर्धा के दौरान 28 टीम ने हिस्सा लिया। संस्थान के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग भूमिकाओं में अपना योगदान देकर इस कार्यक्रमको सफल बनाया। वहीं प्रतिस्पर्धा के दौरान उच्चतम न्यायालय के एओआर रजा फरीदी, आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, डीन डॉ. नीलम सक्सेना के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धाएं छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं जिससे वे भविष्य में एक सशक्त व प्रभावी अधिवक्ता बन सकें। हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को क्लासरूम शिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाए। वहीं डॉ. नीलम सक्सेना ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, विश्लेषण क्षमता और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण गुणों से परिपूर्ण करते हैं।

रजा फरीदी ने कहा कि मूट कोर्ट और ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिताएं छात्रों को न केवल कानूनी ज्ञान देती हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, नैतिकता और तर्कशक्ति के साथ अपनी बात रखने की कला भी सिखाती हैं। आज की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने जिस ऊर्जा और प्रतिबद्धता को दिखाया है वह प्रशंसनीय है। ऐसे मंच भविष्य के कानूनी विशेषज्ञों को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं आईएमएस लॉ कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजुम हसन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक अदालत जैसी परिस्थितियों में कानूनी प्रक्रिया, तर्क-वितर्क एवं न्यायिक प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराना था। आज प्रतिभागियों ने जिरह, साक्ष्य प्रस्तुतिकरण, गवाहों की जांच आदि प्रक्रियाओं में अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।

ट्रायल ऐडवोकेसी प्रतियोगिता के संयोजक व्यास कुमार यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में संस्थान के 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्नेह वशिष्ठ, अपूर्वा सिन्हा, निश्चय बिरुआ, सचिन चौधरी एवं अनुष्का साहा को प्रतिस्पर्धा का विजेता घोषित किया गया। वहीं रमित बंसल, आकांक्षा, अभिनव, ख्याति एवं अब्दुल वाजिद उपविजेता बने। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब शंतनु एवं सर्वश्रेष्ठ गवाह अनुष्का बनी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments