संदिप कुमार गर्ग
टूर्नामेंट में शतरंज, टेबल टेनिस और योगासन खेलों के मैच खेले गए जिसमें विद्यालय के चारों हाउस शक्ति, श्रद्धा, विश्वास एवं सत्य हाउस ने भाग लिया एवं सभी खिलाड़ियों ने पूरे दम खम के साथ भाग लिया, आज सभी खेलों के सेमीफाइनल तक मैच खेले गए, विद्यालय की निदेशिका अपराजिता दासगुप्ता ने फाइनल मैच में पहुंचे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।