संध्या समय न्यूज संवाददाता
बबल कम्युनिकेशन की डायरेक्टर आरती नोतियाल, जिनका इस कार्यक्रम के दृष्टिकोण से गहरा जुड़ाव है, उन्होंने 2011 में प्रसिद्ध विज्ञापन गुरू प्रहलाद कक्कर के साथ मिलकर बबल की सह-स्थापना की थी, और इस पहल में पूरे दिल से भाग लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, टिकाऊ विकास, आधारभूत संरचना, तकनीक, स्वास्थ्य और समावेशी प्रगति जैसे विषयों पर युवाओं ने अपनी नवोन्मेषी सोच प्रस्तुत की। चयनित प्रस्तुतियों के माध्यम से महाराष्ट्र के भविष्य को लेकर सार्थक संवाद और चर्चाएं हुईं।
श्री मनोहर डुंबरे ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी युवा पीढ़ी को सशक्त बनाना, महाराष्ट्र के भविष्य में सबसे बड़ी निवेश है। ऐसे कार्यक्रम विचारों को कर्म में बदलने की चिंगारी का काम करते हैं।” आदित्य चौहान ने आगे कहा, “यह आयोजन केवल भविष्य की कल्पना करने के लिए नहीं है, बल्कि उसे मिलकर रचने के लिए है। ‘महाराष्ट्र 2047’ युवाओं के हाथों में है और आज की आवाज़ें, कल की हकीकत बन सकती हैं।” कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली वक्ता भी मंच पर उपस्थित रहे।
बबल कम्युनिकेशन ने इस कार्यक्रम में अधिकारिक मीडिया और इन्फ्लुएंसर पार्टनर के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने कार्यक्रम के संदेश को सभी प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से पहुँचाया, युवाओं को जोड़ा और महाराष्ट्र दिवस पर नागरिक सहभागिता को गति दी।2आरयूई आणि प्लेनेट हॉलीवुड कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक थे जिनके सहयोग से युवा ऊर्जा, सार्वजनिक नेतृत्व और दूरदृष्टिपूर्ण संवाद को एक मंच पर एकत्र किया गया। भव्य चौहान ने कार्यक्रम का संचालन आत्मीयता और ऊर्जा के साथ करते हुए सभी चर्चाओं व उत्सव को खूबसूरती से एक सूत्र में बांधे रखा, जिससे उपस्थित जनसमुदाय संपूर्ण कार्यक्रम से संलग्न रहा।